¡Sorpréndeme!

इमरान बोले-काश मैं जिनपिंग जैसा काम कर पाता

2019-10-09 3,702 Dailymotion

पाक पीएम इमरान खान चीन दौरे पर हैं। वो यहां ट्रेड से जुड़े प्रोग्राम में काफी बेबस नजर आए। इमरान ने कहा- वो भी जिनपिंग की तरह बनना चाहते हैं। इमरान ने जिनपिंग की भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम को सराहा। उन्होंने कहा- चीन में 400 भ्रष्ट लोगों को सजा सुनाई गई है। इसके बाद उन्होंने पाक का जिक्र करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार की वजह से उनके देश में भी विदेशी निवेश नहीं आता। इमरान बोले- काश वो भी 500 पाकिस्तािनयों को जेल में डाल पाते। इमरान की बेबसी से पता चला कि वो अपने देश में लाचार हैं।