¡Sorpréndeme!

सैनिक ने किंग कोबरा पर किया दाे उंगलियों से काबू

2019-10-09 1 Dailymotion

मलेशिया में सैनिक ने दो उंगली से काबू किया किंग कोबरा। सड़क पर जा रहे सैनिक के रास्ते में अचानक कोबरा आ गया। लेकिन सैनिक हटा नहीं, बल्कि उसे काबू करने की कोशिश करने लगा। कोबरा इतना बड़ा था कि वो सैनिक की कमर तक आ रहा था। सैनिक ने आहिस्ता से दो उंगली सांप के ऊपर रखी। फिर धीरे से जमीन तक ले जाकर उसका मुंह पकड़ लिया। सांप को चंद सेकंड में पकड़ने का वीडियो वायरल हो रहा है।