¡Sorpréndeme!

POK में 72 साल बाद शारदा पीठ में हुई पूजा

2019-10-08 733 Dailymotion

72 साल बाद पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में पूजा। भारतीय मूल के हांगकांग दंपती ने की शारदा पीठ की पूजा। दंपती का नाम केपी वेंकटरमन और उनकी पत्नी सुजाता।पहले पाकिस्तान ने उन्हें पूजा की इजाजत नहीं दी थी। फिर वीजा लेकर दंपती मुजफ्फराबाद पहुंची थी। यहां उसने अपने मंदिर जाने की कई दलीलें पेश की। जिसके बाद पीओके के पीएम ने उन्हें शारदा पीठ जाने की इजाजत दे दी। शारदा पीठ किशनगंगा नदी के पास तट पर स्थित है। यहां आजादी के बाद से पूजा नहीं हो सकी थी।