¡Sorpréndeme!

रावण गांव में होती है दशानन की पूजा

2019-10-08 4,258 Dailymotion

विदिशा. पूरा देश जब विजयादशमी पर भगवान श्रीराम की पूजा करता है और रावण के पुतले का दहन करता है इसी समय विदिशा से 35 किलोमीटर दूर स्थित एक गांव ऐसा है जहां रावन बाबा की पूजा की जाती है। विदिशा की नटेरन तहसील के रावण गांव में देश की परंपरा के विपरीत रावण को देवता मानकर पूजा आराधना की जाती है। रावण को यहां रावन बाबा कहा जाता है। इतना ही नहीं गांव की विवाहित महिलाएं जब इस मंदिर के सामने निकलती हैं तो घूंघट कर लेती हैं।