¡Sorpréndeme!

राम जन्मभूमि विवाद: वेदांती ने कहा- संतों को पूर्ण विश्वास है SC रामलला के पक्ष में फैसला देगा

2019-10-07 111 Dailymotion

faizabad/ram-vilas-vedanti-said-ayodhya-saints-waiting-for-judgement-of-sc-on-ram-mandir


अयोध्या। राम मंदिर मामले पर राम जन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य डॉ. रामविलास दास वेदांती ने कहा कि अयोध्या के संत न्यायालय के निर्णय की प्रतीक्षा कर रहे हैं। वेदांती ने कहा कि संतों को पूर्ण विश्वास है कि न्यायालय रामलला के पक्ष में फैसला देगा।

वेदांती ने दावा करते हुए कहा कि न्यायालय को पता है कि जहां रामलला विराजमान हैं उसके नीचे नासा के उपग्रह ने बताया था कि वहां पर भगवान शंकर का मंदिर है। पुरातत्व विभाग की खुदाई में भी यह साबित हो चुका है कि वहां पर पहले मंदिर था। आशा व्यक्त करते हुए वेदांती ने कहा कि मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई 17 अक्टूबर को रिटायर हो रहे हैं उसके पहले कुछ न कुछ जरूर होगा।