¡Sorpréndeme!

मौलाना ने इमरान को बताया विदेशी कर्जा उतारने का फॉर्मूला

2019-10-05 2,211 Dailymotion

पाकिस्तानी मौलाना रिजवी का वीडियो वायरल। माैलाना ने इसमें पाक का कर्ज उतारने का फॉर्मूला बताया। मौलाना बोले- इस्लाम में सूद देने या लेने पर पाबंदी है। ऐसे में अगर कोई सूद मांगने अाए तो मना कर दो। मौलाना ने कहा-जिनसे कर्जा लिया है उनको सूद नहीं देना। जब पूरे पैसे आ जाएं, तब उनको पूरे पैसे देना। और अगर फिर भी नहीं माने तो लड़ने लगना। मौलाना बोले- आसिफ गफूर के लिए ये मुफ्त मशविरा है।