¡Sorpréndeme!

ताज का दीदार कर मंत्रमुग्‍ध हुईं करिश्‍मा

2019-10-05 230 Dailymotion

आगरा. बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने शनिवार को ताजमहल का दीदार किया। करिश्मा के साथ बेटी समायरा और बेटा कियान भी थे। उन्होंने करीब आधे घंटे तक ताज परिसर में भ्रमण किया। डायना बेंच पर बैठकर बच्चों संग फोटो खिंचवाए। हालांकि संगमरमरी इमारत को करिश्‍मा ने निहारा तो बस वो उसे देखते ही रह गईं।