mathura/man-consumes-poison-and-reached-samadhan-diwas
मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में एक शख्स जहर खाकर राया थाने पहुंच गया। शख्स की हालत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन इलाज के दौरान शख्स मौत हो गई। डॉक्टरों की मानें तो शख्स की मौत जहर खाने की वजह से हुई है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार, मामला मथुरा जिले के राया थाना क्षेत्र का है। सुंदर सिंह (50) नाम का व्यक्ति राया तहसील के गांव नगला का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि पड़ोसी और रिश्तदारों से परेशान होकर उसने जहर खाया हैं। सुंदर सिंह के परिजनों का कहना है कि गांव की एक महिला उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रही थी।