¡Sorpréndeme!

आज नवरात्र के छठे दिन पर मां दुर्गा का बेल पूजा होता है जो कि नवयुवक पूजा समिति कुशहर पूर्व टोला काली मंदिर द्वारा आज पूजा कराया गया और हाथी घोडे के साथ जुलुश निकाला गया , अध्यक्ष विजय कुमार, उप अध्यक्ष अमरेन्द कुमार , एवं सद्स्य प्रदीप कुमार, मिथलेश कु

2019-10-04 1 Dailymotion

आज नवरात्र के छठे दिन पर मां दुर्गा का बेल पूजा होता है जो कि नवयुवक पूजा समिति कुशहर पूर्व टोला काली मंदिर द्वारा आज पूजा कराया गया और हाथी घोडे के साथ जुलुश निकाला गया , अध्यक्ष विजय कुमार, उप अध्यक्ष अमरेन्द कुमार , एवं सद्स्य प्रदीप कुमार, मिथलेश कुमार ,मनोहर कुमार ,राजेश कुमार , नितिश कुमार, तारकेशवर कुमार , मुना कुमार शिवकुमार, रंजीत कुमार एवं पूजा में समस्त ग्रामीणवाशियो ने आज बेल पुजन का आयोजन किया है और इस मन्दीर में मूर्ति के निर्माण कराने वाले गांव के नन्दकिशोर प्रसाद है,,,,