¡Sorpréndeme!

आजमगढ़: पिता की हत्या के 40 साल बाद भी इंसाफ नहीं मिला तो टावर से कूदने लगा बेटा

2019-10-04 282 Dailymotion

man climb on mobile tower at azamgarh to suicide attempt


आजमगढ़। यूपी में आजमगढ़ जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक गांव में एक शख्स मोबाइल टावर पर चढ़ गया। वह उस पर छलांग लगाने लगा। पुलिस ने कारण जानना चाहा तो उसने बताया कि उसे पिता की हत्या के मामले में इंसाफ नहीं मिला है। करीब 40 साल पहले उसके पिता की हत्या कर दी गई। यह हत्या एक खेत के सीमांकन के दौरान हुए विवाद में हुई। इस मामले में पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर सकी। जिस व्यक्ति की हत्या हुई वह जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के छतरपुर दलेल गांव निवासी अब्दुल थे। वह सगड़ी तहसील क्षेत्र में अमीन थे।