¡Sorpréndeme!

नवरात्रि के दौरान सूरत में दिखा Livon इवेंट का क्रेज़

2019-10-04 204 Dailymotion

किसी पार्टी या फंक्शन में जाने की बात आने पर महिलाओं के लिए हेयरस्टाइल बनाना एक बड़ा टास्क हो जाता है। ऐसे मेंशादी-ब्याह जैसे फंक्शन हो या नवरात्रि में गरबा सबके लिएहेयरस्टाइल बनाना एक बड़ा काम हो जाता है। ऐसे में नवरात्रि के दौरान Livon POP UP Salon कई महिलाओं को पर्फेक्ट हेयर स्टाइल दे रहा है। इस विडियो में जाने सूरत की महिलाओं का Livon Serum के साथ एक्सपीरिएंस।