car-drowned-in-nehar-sangaria-hanumangarh-father-two-daughter-and-son-died
हनुमानगढ़। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के संगरिया शहर के पास से निकल रही सार्दुल नहर में शुक्रवार सुबह कार नियत्रिंत होकर गिर गई, जिससे उसमें सवार चारों लोगों की मौत हो गई जबकि दो को राहगीरों ने बचा लिया। मृतक एक ही परिवार रहने वाले थे।
मृतकों के परिजन सुनील पुत्र लक्ष्मणराम धानक वार्ड संगरिया ने बताया कि राजेश (40) पुत्र सुरजीत सिंह निवासी निम्बी छाजियास महेंद्रगढ़, हरियाणा अपनी पत्नी कमलेश (32) एवं बेटी खुशी, कोमल, वंदना एवं बेटा कुणाल के साथ मिलने आया हुआ था। शुक्रवार सुबह राकेश अपने परिवार के साथ नाथवाना हैड के पास मंदिर में जाकर घर लौट रहा था। रास्ते में नाथवाना पुल के पास कार अनियत्रिंत होकर नहर में जा गिरी। कार को नहर में गिरते देख राहगीर भाग कर आए।