बीते 2 अक्टूबर को जहां एक तरफ सारी दुनिया महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मना रही थी. वहीं मध्यप्रदेश के रीवा में किसी अंजान शख्स ने महात्मा गांधी का अस्थि कलश चुरा लिया और उनके पोस्टर पर राष्ट्रद्रोही लिख दिया. ये घटना रीवा के लक्ष्मण बाग मंदिर की है. इसी मंदिर में एक बापू भवन है. बापू भवन के बाहर महात्मा गांधी का एक बड़ा पोस्टर लगाया गया था जिसपर ‘राष्ट्रद्रोही’ लिखा गया.