मुजफ्फरनगर/हापुड़. नवरात्रि पर्व के साथ ही पूरे देशभर में रामलीलाओं का मंचन चल रहा है। लेकिन वेस्ट यूपी के मुजफ्फरनगर व हापुड़ जिले से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जो शर्मसार करने वाली है। यहां रामलीला के नाम पर अश्लीलता परोसी जा रही है। रामलीला के मंच पर लड़कियां ठुमके लगा रही हैं। इस बाबत आयोजक भी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है न ही प्रशासन ध्यान दे रहा है।