meerut-police-arrested-seven-members-of-the-mobile-thief-gang
मेरठ। पिछले काफी समय से यूपी समेत देश के कई राज्यों की पुलिस के लिए सिरदर्द बना इंटरनेशनल गैंग मेरठ पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। पुलिस ने गिरोह के सरगना शरद गोस्वामी समेत कुल 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। एडीजी ने बताया कि गिरोह ने एक संगठित तरीके से यहां चोरों का नेटवर्क खड़ा किया था। जहां सभी चोर एक एम्पलॉय की तरह काम कर रहे थे। जिनको महीने की तनख्वाह भी दी जाती थी, साथ ही मोबाइल फोन चोरी करने का टारगेट भी दिया जाता था।