¡Sorpréndeme!

सिंधिया विरोधी गुट के सुनील लाहोरे ने चुनाव से ठीक पहले की हटने की घोषणा

2019-10-02 24 Dailymotion

इंदौर-एमपीसी की एजीएम में सिंधिया विरोधी गुट के सुनील लाहोरे ने चुनाव से ठीक पहले की हटने की घोषणा. क्रिकेट समिति के तीन पदों में से एक के लिए चुनावी मैदान में उतरे से सुनील लोहारे. एमपीसीए की बैठक के सदस्य लीलाधर पालीवाल ने एजीएम ज़मीनी ख़रीदी के लगाए आरोप। सिंधिया बीच बैठक में बोले- आरोप तथ्यों के साथ हो, बिना तथ्य आरोप न लगाए जाए. अब कुछ ही देर में शुरू होगा मतदान।