इंदौर गोपुर चौराहे स्थित अम्बा माता मंदिर में मंगलवार आरती देखने लायक़ होती है। पर इस बार नवरात्रि में भक्तों का स्नेह अपनी माँ की तरफ़ कुछ ऐसा उमड़ा की यह दृश्य अद्वितीय हो गया। देखिए अम्बा माँ की इस सामूहिक आरती को।