¡Sorpréndeme!

जनसभा में रो पड़े विधायक मच्छरौली

2019-10-02 181 Dailymotion

पानीपत. टिकट कटने के बाद समालखा के विधायक रविंद्र मच्छरौली और ग्रामीण सीट से दावेदारी जताने वाले धारा सिंह रावल की नाराजगी खुलकर सामने आ गई है। मंगलवार को ये दोनों नेता सीएम मनोहर लाल का नामांकन भरवाने नहीं गए। इतना ही जनसभा में विधायक मच्छरौली तो भावुक होकर रो पड़े। वहीं, टिकट कटने भर की आशंका से ही पार्टी पर दबाव बनाने के लिए शहर की विधायक रोहिता रेवड़ी ने बुधवार को अपने सेक्टर-11 स्थित कार्यालय में कार्यकर्ताओं का महासम्मेलन बुलाया है। इसमें यार्न एसोसिएशन के साथ ही शहर की सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं से जुड़े लोगों को बुलाया गया है।