¡Sorpréndeme!

यूपी: दरोगा को थप्पड़ और घूंसे माकर वारांटी हुआ फरार, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

2019-10-02 1,416 Dailymotion

inspector-beaten-by-criminal-in-unnao

उन्नाव। एक तरफ यूपी पुलिस ताबड़तोड़ एनकाउंटर करने में लगी है, वहीं उन्नाव की पुलिस अपराधियों से पिटती नजर आ रही है। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में फैसल नाम का वारंटी, एसआई के साथ मारपीट करता दिख रहा है। पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के सिंगरौसी गांव का बताया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक, मामला उन्नाव जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के सिंगरौसी गांव का है। पुलिस कई दिनों से फरार चल रहे फैसल को पकड़ने रविवार को सिंगरौसी गांव पहुंची थी। इसी दौरान जब पुलिस फैसल को पकड़ कर ले जाने लगी तो उसने दरोगा के साथ मारपीट की। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वारंटी फैजल, दारोगा को थप्पड़ और घूंसे मारता हुआ नजर आ रहा है। वहीं खुद को पुलिस से छुड़ाने के लिए अपने साथियों को बुलाता नजर आ रहा है। जिसके बाद वांछित फैजल, मोहल्ले वालों की मदद से फरार भी हो गया। बताया जा रहा है कि दारोगा, मारपीट में काफी घायल हो गए।