न्यू फेक न्यूज वाइरस में न्यूज नया है, सिर्फ वीडियो और इमेज पुराने हैं. "Indian Army’s brutality against the Muslims”, ये है एक फेक न्यूज वाइरस का टाइटल. इस वीडियो में यूनिफॉर्म में एक सोल्जर एक सिविलियन को पीट रहा है. ये वीडियो वायरल है. जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाने के बाद कई पोस्ट वायरल हुए. लेकिन सच ये है कि ये वीडियो 2009 का है. दूसरी बात कि ये वीडियो इंडिया का नहीं, पाकिस्तान का है. पाकिस्तान के स्वात वैली का है. जो आर्मी पर्सनल पीट रहा है, वो पाकिस्तानी सेना का सोल्जर है. और जिसकी पिटाई हो रही है, उसपर एक्सट्रीमिस्ट होने का शक है. 2009 के बाद ये वीडियो 2011 में सामने आया, फिर 2017 में और अब इस साल फिर वायरल हो गया है.