¡Sorpréndeme!

अमेरिकी दूतावास पर छाया बॉलीवुड का जादू, VIDEO किया ट्वीट

2019-09-30 2,384 Dailymotion

भारत में अमेरिकी दूतावास ने दिलचस्प वीडियो ट्वीट किया। इसमें दूतावास स्टाफ बॉलीवुड गाने गाता दिखाई दे रहा है। ये वीडिया भारत-अमेरिका दोस्ती के लिए बनाया गया है। साथ ही ट्वीट को #USIndiaDosti के साथ शेयर किया गया है। ये प्यारा सा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।