¡Sorpréndeme!

रणथंभोर नेशनल पार्क के बाघों में इलाके को लेकर हुई जंग, कैमरे में कैद टाइगर फाइटिंग का यह VIDEO

2019-09-30 3,332 Dailymotion

tiger-fiting-video-of-ranthambore-national-park-sawai-madhopur

सवाई माधोपुर। राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में स्थित रणथंभोर नेशनल पार्क में लगातार बाघों की बढ़ती संख्या अब बाघों के लिए ही खतरा साबित हो रही है। पार्क क्षेत्र में जगह कम पड़ने से बाघों के बीच आपसी टकराव की स्थिति पैदा होने लगी है।

रणथंभोर नेशनल पार्क में बढ़ती बाघों की संख्या के कारण कई बाघ अपनी टैरेटरी नहीं बना पा रहे हैं और इसी के चलते रणथंभोर नेशनल पार्क में आए दिन बाघों के बीच आपसी संघर्ष हो रहा है। ताजा मामला रणथंभोर नेशनल पार्क के जोन नम्बर 10 का है। यहां टाइगर टी-42 फतेह व टी-109 'वीरू' के बीच जमकर संघर्ष हुआ, जिसमें टी- 109 घायल हो गया।