Udaipur Woman and young Man brutally beaten by Mob Video viral
उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर जिले के खरोदा थाना क्षेत्र के मन्ढीकपुर कालबेलिया बस्ती में मानवता को शर्मसार करने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां कालबेलिया समाज के लोगों ने एक महिला और युवक के साथ जमकर मारपीट की और गांव के बीच में लाकर दोनों के बाल काट दिए। उन्होंने युवक को साकळ से बांधा और फिर उसके मुंह पर कालिख पोत दी। आरोपियों ने युवक को मूत्र पिलाते हुए महिला के कपड़े और जूतों की माला भी पहनाई।
विडम्बना यह है कि पूरे अमानवीय घटनाक्रम में महिलाओं ने भी सक्रिय भूमिका निभाई और युवक व महिला के साथ हो रहे इस व्यवहार पर वे जमकर ठहाके लगाती रही। इस बीच किसी ने पूरा घटनाक्रम मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। साथ ही किसी ने पुलिस को इत्तला कर दी। सूचना पाकर खेरोदा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया। पुलिस ने इस मामले में विभिन्न धाराओं में कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।