¡Sorpréndeme!

चारा उठाने का उलाहना देने आए युवक की बड़े भाई ने लाठी मार-मारकर जान ले ली, मां को भी नहीं बख्शा

2019-09-30 78 Dailymotion

youth-brutally-killed-by-his-big-brother-in-hardoi

हरदोई। उत्तर प्रदेश में हरदोई के हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कैखाई निवासी एक युवक की उसी के भाई ने जान ले ली। बड़े भाई ने उसे और अपनी मां को लाठियों से पीटा। झगड़ा तब हुआ, जब छोटा भाई चारा उठाने का उलाहना देने आया। नशे में धुत बड़े भाई ने जानलेवा हमला किया। छोटे की बुरी हालत देख मां बीच-बचाव करने लगी तो बड़े बेटे ने मां को भी गंभीर चोटें दीं। इस परिवारिक झगड़े में राजेश (40) पुत्र रामासरे की मौत हो गई। राजेश अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था।