¡Sorpréndeme!

घर के बाथरूम में घुसा 4 फीट का मगरमच्छ

2019-09-29 176 Dailymotion

मालाखेड़ा (अलवर)। मालाखेड़ा थाना क्षेत्र के पुनखर गांव स्थित हिंगोटिया का बास में रविवार को शौचालय गई महिला के वहां मगरमच्छ देखकर होश उड़ गए। महिला को सपने में भी नहीं सोचा था कि बाथरूम में मगरमच्छ मिल सकता है। उसके चिल्लाने पर घर के लोग वहां आए। हो-हल्ला सुनकर आस-पास के लोग भी वहां पहुंच गए। लोगों की सूचना पर वन-विभाग के कर्मचारी वहां पहुंचे तथा मगर को रेस्क्यू किया।