¡Sorpréndeme!

मैथन डैम के 10 गेट खोले गए

2019-09-29 386 Dailymotion

धनबाद/बोकारो.  धनबाद व बोकारो सहित आसपास के जिलों में पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। रविवार को मैथन डैम के 10 गेट खोले गए। इससे 45000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। वहीं, तेनुघाट डैम का पांच फाटक खोलकर 50 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने के कारण दामोदर नदी में उफान आ गया। दामोदर नदी का जलस्तर शनिवार को शाम 6 बजे 473 आरएल पहुंच गया, जो खतरे के निशान से 5 आरएल अधिक है।