उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत की अर्थव्यवस्था गिरने के लिए मुगलों और अंग्रेजों को जिम्मेदार ठहराया है. सीएम योगी का कहना है कि मुगलों के समय भारतीय इकनॉमी 36 फीसदी थी, अंग्रेजों के आगमन पर ये घटकर 20 फीसदी पर आ गई और अंग्रेजों ने इसे चार फीसदी तक पहुंचा दिया. ये बात योगी ने 27 सितंबर को मुंबई में आयोजित वर्ल्ड हिंदू इकनॉमी फॉर्म में कही.