¡Sorpréndeme!

खेत पर काम रहे किसानो को दिखा कई फिट लंबा अजगर, देख कर मची भगदड़

2019-09-28 1,038 Dailymotion

python snake found in field in hapur

हापुड़। उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में थाना देहात क्षेत्र के गांव वझीलपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब खेत पर काम कर रहे किसानों को अचानक एक अजगर नजर आया। नजर पड़ते ही मौके पर अफरा—तफरी मच गई। लोग इधर—उधर भागने लगे। बाद में एक संस्था के कुछ लोगों ने अजगर को पकड़कर वन विभाग की टीम को सौंप दिया।