¡Sorpréndeme!

पांचों आरोपियों को जांच के लिए लेकर रवाना हुई टीम

2019-09-28 149 Dailymotion

इंदौर. हनी ट्रैप मामले में रिमांड मिलने के बाद शनिवार काे एसआईटी सभी आरोपियों को आगे की जांच के लिए इंदौर से लेकर रवाना हुई। पुलिस एक गाड़ी में आरोपी आरती और बरखा, जबकि दूसरी में दोनों श्वेता और छात्रा को लेकर गई। इसके अलावा टीम अपने साथ जब्त मोबाइल, हार्ड डिस्क और इलेक्ट्रॉनिक साम्रगी भी लेकर गई है। आरोपियों को टीम कहां लेकर जा रही है इसकी अधिकृत जानकारी तो नहीं दी गई, संभवत: टीम इन्हें भोपाल, राजगढ़, सागर, छतरपुर सहित मामले से जुड़ी सभी जगहों पर लेकर जाएगी।