¡Sorpréndeme!

VIDEO: नहर के पानी में बह रही शराब की बोतलें लूटने लगे लोग

2019-09-27 633 Dailymotion

wine bottles in canal water looted by villagers


बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के नहर में पानी के साथ शराब की बोतलें बहती दिखायी दीं। शराब की बोतलें बहती देखकर स्थानीय ग्रामीणों में इसे लूटने को लेकर होड़ मच गई। शराब को लेकर मची अफरातफरी को लेकर प्रशासन को भी इसकी सूचना दी गयी मगर काफी देर हो जाने के बावजूद कोई भी जिम्मेदार अधिकारी नही पहुंचा। बोतलों की तलाश में पुलिस ने घर-घर सघन तलाशी अभियान चलाया।