¡Sorpréndeme!

नहर में बहती दिखी शराब की बोतलें

2019-09-27 132 Dailymotion

बाराबंकी. भारत में दूध की नदियां बहने की बात सबने सुनी होगी, लेकिन शुक्रवार को बाराबंकी जिले की एक नहर की जो तस्वीर सामने आई, वह चौंकाने वाली थी। नहर में शराब के पौव्वे बहते नजर आए। जिन्हें लूटने की होड़ मच गई। नहर से जो जितना निकाल पाया, वह उतना अपने साथ ले गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ग्रामीणों को जागरुक करने में जुटी है कि, शराब जहरीली हो सकती है। सेवन न करें।