¡Sorpréndeme!

टैंपो वाले ने किराया मांगा तो फाड़ लिए कपड़े, चंडीगढ़ में युवती का बीच सड़क हाईवोल्टेज ड्रामा

2019-09-27 2 Dailymotion

girl-tore-her-clothes-in-chandigarh-in-auto-dispute

चंडीगढ़। चंडीगढ़ के पीजीआई चौक क्षेत्र में एक युवती का बीच सड़क हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। उसे देख रहे लोगों ने कुछ वीडियो रिकॉर्ड कर लिए। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि युवती सड़क पर खूब हो-हल्ला मचा रही है। उसके कपड़े भी ठीक से नहीं दिखे। वह ऑटो चालक को अपशब्द कह रही है। संवाददाता के अनुसार, युवती ने अपने कपड़े भी उसने खुद फाड़ लिए। ऑटो चालक ने बताया कि झगड़ा किराया मांगने पर हुआ। वो दे नहीं रही थी।