¡Sorpréndeme!

गलत लेन में घुसी बस तो महिला ने ड्राइवर को सिखाया सबक

2019-09-26 2,648 Dailymotion

सोशल मीडिया पर वायरल इस बहादुर महिला का वीडियो। केरल में जब एक बस गलत लेन में घुस जाती है तो स्कूटी पर चल रही महिला नाराज हो जाती है। वह बस के सामने ही स्कूटी खड़ी कर देती है। फिर बस ड्राइवर को गलती का अहसास होता है। और वह रोड लेन बदलने पर मजबूर हो जाता है। सोशल मीडिया पर महिला के काम की तारीफ हो रही है