¡Sorpréndeme!

दिलो दिमाग में Gandhi, मिलिए बापू पर स्पीच देकर हिट हुए Ayush Chaturvedi से

2019-09-24 547 Dailymotion


Varanasi के सेंट्रल हिंदू स्‍कूल बॉयज स्‍कूल (CHS) के 11वीं के छात्र Ayush Chaturvedi का Mahatma Gandhi पर दिए भाषण ने उन्हें सोशल मीडिया सेंसेशन बना दिया. लेकिन जिस भाषण ने उन्हें मशहूर किया वो अचानक दिया गया भाषण था. महात्मा गांधी की जगह आयुष ने काका हाथरसी पर भाषण तैयार किया था, लेकिन आखिरी मौके पर टॉपिक बदलकर महात्मा गांधी कर दिया गया.