¡Sorpréndeme!

रामपुर: आजम खान के घर पर 27 नोटिस चस्पा, कुछ देर बाद नोटिस फाड़े

2019-09-24 159 Dailymotion

court notice cover main gate of azam khan residence in rampur


रामपुर। सपा सांसद आजम खान की मुश्किल है दिन-ब-दिन बढ़ती नजर आ रही हैं। आजम खान पर 80 से ज्यादा मुकदमे अब तक दर्ज हो चुके हैं। मंगलवार को प्रशासन ने आजम खान के आवास पर 27 नोटिस चस्पा किए, लेकिन कुछ देर बाद ही नोटिस को वहां से फाड़ दिया गया। अब यह जांच का विषय है कि नोटिस किसने आजम खान के दरवाजे से फाड़े।