¡Sorpréndeme!

प्रिंसिपल पर धौंस जमा रहे थे एनएसयूआई के नेता

2019-09-24 93 Dailymotion

विदिशा/गंजबासौदा। गंजबासौदा के शासकीय संजय गांधी कॉलेज में महिला प्रिंसिपल को धौंस जमाते हुए एनएसयूआई नेताओं का वीडियो सामने आया है। वीडियो में एनएसयूआई के नेता प्रिंसिपल से तेज आवाज में बड़ी ही बेहूदगी से बात करते नजर आ रहे हैं। प्रिंसिपल मैडम भी उनसे कह रही हैं कि आप लोग चैनल गैट पर खड़े होकर लड़कियों का रास्ता रोकते हो। मामला सोमवार का है।