राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के तीन दिन के लेक्चर सीरीज के पहले दिन भागवत ने कहा कि संगठन देश में एक 'ताकत' बनकर उभरा है. उनका कहना है कि कई लोग इससे डर की वजह से इस पर निशाना साधते हैं. उन्होंने कहा, "जब आरएसएस की शक्ति बढ़ती है, तो इसके काम का अपने आप प्रचार हो जाता है. जब इसका काम लोकप्रिय होता है, तब लोग इसके बारे में और जानना चाहते हैं. ऐसे में कुछ इसकी बढ़ती ताकत से डर जाते हैं और संघ पर निशाना साधते हैं जोकि स्वभाविक है."