¡Sorpréndeme!

उस आदमी से मिलिए, जो बना सकता है देश का पहला Typewriter Museum!

2019-09-23 164 Dailymotion

आज डायनासोर के बारे में जानने के लिए हर कोई उत्सुक रहता है. वो डायनासोर, जो हजारों साल पहले था. लेकिन टाइपराइटर, जिसका आविष्कार भारत में सिर्फ 120 साल पहले किया गया था, उसके बारे में क्या आप नहीं जानना चाहेंगे?

दिल्ली की 'यूनिवर्सल टाइपराइटर्स कंपनी' देश के चंद आखिरी बचे टाइपराइटर स्टोर्स में से एक है. यहां 100 से ज्यादा टाइपराइटर मौजूद है. कुछ एक सदी से भी ज्यादे पुराने है. राजेश पाल्टा इस स्टोर के मालिक हैं. राजेश पाल्टा की ख्वाहिश है कि वह देश में पहला टाइपराइटर म्यूजियम बनाए.