¡Sorpréndeme!

शहर में सांप निकलने की दो घटनाएं

2019-09-23 149 Dailymotion

दाैर. सोमवार को शहर में सांप निकलने की दो घटनाएं सामने आईं। शासकीय माता जीजाबाई कन्या महाविद्यालय परिसर में सांप 7 फीट लंबा सांप देख परिसर में अाफरा-तफरी का माहौल बन गया। वहीं सांवेर विधानसभा के चंद्रावतीगंज थाने में टीआई के दफ्तर में कोबरा घुसने से पुलिसकर्मियों घबरा गए। दोनों ही जगह पर सपेरों ने पहुंचकर सांप को बड़ी मेहनत के बाद पकड़ा और जंगल में छोड़ने के लिए अपने साथ ले गए।