खजुराहो. पश्चिम मंदिर समूह के मुख्य गेट पर रविवार की सुबह करीब 10 बजे चीनी पर्यटकों की जांच की गई। तलाशी के दौरान उनके बैग में पत्थर की प्रतिमा पाई गई। इस पर मंदिर परिसर के सुरक्षाकर्मियों ने दोनों पर्यटकों को रोककर पुलिस को बुलाया और पर्यटकों को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने पर्यटकों के पास से बरामद की गई प्रतिमा को जब्त करके भारतीय पुरातत्व विभाग के हवाले कर दिया। साथ ही पर्यटकों से उनके दस्तावेजों सहित एक आवेदन लेकर पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया है। पर्यटक खजुराहो से आगरा के लिए रवाना हो गए हैं।