¡Sorpréndeme!

'Howdy Modi' में भाषाओं के विवाद को विराम,PM बोले-इनसे हमारी पहचान

2019-09-22 122 Dailymotion

हाउडी मोदी इवेंट में पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत की भाषाओं पर कहा कि भारत में सैंकड़ों भाषाएं एक साथ आगे बढ़ रही हैं. मोदी ने कहा कि देश में अलग अलग भाषाएं होना भारत की लिबरल पहचान है. पीएम मोदी ने ये बात तब कही है जब भारत में गृहमंत्री ने हिंदी भाषा को राष्ट्रीय भाषा के तौर पर लागू करने की बहस छेड़ी हुई है.