¡Sorpréndeme!

अरेरा कॉलोनी में गिरा बिजली का तार, नीचे खड़ी कार जली

2019-09-21 310 Dailymotion

भोपाल . ई-2 अरेरा काॅलाेनी में पार्क के सामने खड़ी एक कार पर एलटी लाइन का बिजली का तार टूटकर गिरा। गीली जमीन पर गिरे तार में जाेरदार चिंगारियां निकलना शुरू हाे गईं। इसके बाद भड़की अाग धीरे-धीरे कार की अाेर बढ़ी अाैर चंद मिनट में कार के टायर में अाग लग गई। काेई कुछ समझ पाता, उससे पहले कार ने अाग पकड़ ली। यह हादसा शुक्रवार शाम पांच बजे हुअा।