¡Sorpréndeme!

उदयपुर की 'जलपरी' गौरवी सिंघवी ने पार की इंग्लिश चैनल की चुनौती

2019-09-20 0 Dailymotion

लेकसिटी उदयपुर की 'जलपरी' गौरवी सिंघवी ने शुक्रवार को 'इंग्लिश चैनल' पार करके नया कीर्तिमान रच डाला है। 16 साल की गौरवी इस वर्ष इंग्लिश चैनल पार करने वाली दुनिया की सबसे युवा तैराक बन गई हैं। उन्होंने 38 समुद्री मील की दूरी 13 घंटे 26 मिनट में पूरी की और देश का नाम रौशन किया।