¡Sorpréndeme!

Chandrayaan 2 : क्या आप चाहते हैं PM Modi आपको रिट्‍वीट करें, तो तैयार हो जाइए..

2019-09-20 2 Dailymotion

#Chandrayaan2 #MoonLanding #VikramLander #Chandrayaan2Rover #Chandrayaan2Landing #ISRO #MoonMission #Chandrayaan2Live #RoverPragyan #LunarLander #KSivan
यदि आप चाहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आपको रिट्‍वीट करें तो बनिए उस ऐतिहासिक पल के साक्षी, जब भारत के चंद्रयान 2 का लैंडर विक्रम चांद की सतह को स्पर्श करेगा।
खास बात यह है कि प्रधानमंत्री मोदी स्वयं देशभर के चुनिंदा 60-70 बच्चों के साथ बेंगलुरु स्थित इसरो मुख्यालय से इस ऐतिहासिक दृश्य को देखेंगे। इन बच्चों का चयन एक क्विज के माध्यम से किया गया था। बच्चों से अंतरिक्ष और जुड़े प्रश्न पूछे गए थे। चंद्रयान 2 का लैंडर विक्रम शुक्रवार और शनिवार की रात 1.55 बजे के लगभग चांद की सतह को स्पर्श करेगा।
मोदी ने ट्‍वीट कर कहा है कि मैं सभी से आग्रह करता हूं कि आप भी चंद्रयान के इस ऐतिहासिक मौके के साक्षी बनें और ट्‍विटर पर अपनी तस्वीरें पोस्ट करें। इनमें से कुछ को मैं रिट्‍वीट भी करूंगा।
एक अन्य ट्‍वीट में मोदी ने कहा कि मैं 22 जुलाई से चंद्रयान2 से जुड़े सभी अपडेट नियमित रूप से ट्रैक कर रहा हूं। यह मिशन भारतीय प्रतिभा को प्रदर्शित करता है। उन्होंने कहा कि इसकी सफलता से करोड़ों भारतीयों को लाभ होगा।