करवा चौथ की तैयारियों में जब सजने-संवरने की बात हो, तब सभी महिलाएं चूड़ियां जरूर पहनती हैं और मेहंदी लगवाती हैं। इस बार फिर करवा चौथ की तैयारियां जोरों पर हैं। महिलाएं एक बार फिर बाजार में लेटेस्ट डिजाइन की चूड़ियां ढूंढ रही हैं और मेहंदी बना रही हैं।
#Karwa Chauth preparation #solahshringar #bangles #Mehendi