अब तक सुनने में आ रहा था कि सलमान खान का किरदार ग्रे-शेड्स लिए हुए हैं। अपने लंबे-चौड़े करियर में पहली बार वे परदे पर खलनायकी दिखाने जा रहे थे, लेकिन अब सलमान खान ने यू-टर्न ले लिया है।