उत्तर भारतीय राज्यों से निकलकर चोटी कटवा गिरोह का खौफ अब कश्मीर घाटी में पसर गया है। यहां पिछले दिनों में चोटी काटने की कई घटनाएं सामने आई हैं। खास बात यह है कि उत्तर भारत में रात के अंधेरे में आना वाला चोटी चोर यहां बुरके में आ रहा है।