अजय देवगन की फिल्म 'बादशाहो' को बॉलीवुड की टॉप थ्री एक्ट्रेसेस ने ठुकराया था। इस फिल्म में हीरोइन का किरदार महारानी गायत्री देवी से प्रेरित है। चूंकि महारानी बेहद सुंदर महिला हैं इसलिए फिल्म के निर्देशक मिलन लथुरिया किसी सुंदर एक्ट्रेस को फिल्म में लेना चाहते थे।