¡Sorpréndeme!

बीवी के पास वक्त नहीं तो डॉल को बनाया पार्टनर

2019-09-20 0 Dailymotion

ये प्रेम कहानी भी सुनने में बड़ी अजीब है। जापान के 45 वर्षीय मायासुकी ओजाकी नाम का एक शख्स डॉल के प्यार में पड़ गया। ये डॉल की वजह से उनका अपनी बीवी से भी झगड़ा हुआ पर आखिरकार जीत प्यार की हुई और मायासुकी अब अपना ज्यादातर वक्त अपनी डॉल के साथ बिताते है।