सलमान खान और अभिषेक बच्चन आमने-सामने आने से बचते हैं। वजह हैं ऐश्वर्या राय। कभी ऐश्वर्या के सलमान प्रेमी हुआ करते थे। अभिषेक पति हैं। फालतू का बखेड़ा न हो इसलिए वे दूरी बनाए रखते हैं, लेकिन हाल ही में सलमान खान के कारण अभिषेक बच्चन की फिल्म अटक गई है।